Categories
Latest New

English Poem Recitation Competition

अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन शामली में इन्टर हाउस इंग्लिश पोएम रेसिटेशन कम्पटीशन का आयोजन 2 अगस्त एवम 3 अगस्त को किया गया | इसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवम अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक अर्पण सैनी एवम प्रधानाचार्य मनदीप सैनी ने सरस्वती माता को पुष्प अर्पित कर किया | इस कार्यक्रम में कक्षा 2 से वैदेही ने प्रथम, अनन्या एवम गर्वित ने सामूहिक रूप से द्वितीय एवं अनिका और भव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीन से नाबिया ने प्रथम केशव एवं हर्षित ने द्वितीय तथा अवनी एवं हफ्सा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चार से इलमा ने प्रथम रणविजय व कुलवंत ने द्वितीय तथा भाविका व कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 5 से काव्या, मानवी ने प्रथम, वेदांशी और अनुष्का ‘ ने द्वितीय तथा आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 6 से आयुषी व काव्या ने प्रथम, पलाक्षी और अमन ने द्वितीय तथा सेजल व संस्कृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 7 से देवांश पुंडीर ने प्रथम, अमोलिका तथा वंशिका ने द्वितीय स्थान और अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 8 से शावी ने प्रथम, युगरत्न और कनिष्का ने द्वितीय तथा जवेरिया और पावनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा नौ से शौर्य ने प्रथम, गौरी व छवि ने द्वितीय तथा दीपांशी, नव्या एवं गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के अंतिम चरण में निर्णायक मंडल के सदस्यों सुहेल राणा, जगदीप राणा, नीतू राणा एवं संगीता ने अपना निर्णय दिया । प्रबंधक महोदय व प्रधानाचार्य महोदया ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया । इस कार्यक्रम में अनिल चौधरी, शिवानी शर्मा, विनोद राणा, वीणा भट्ट, मंजू उपाध्याय आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *