अर्पण पब्लिक स्कूल थाना भवन में दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री राम लक्ष्मण जी सीता जी एवं हनुमान जी सहित रामायण से संबंध रखने वाले विभिन्न पात्रों की वेशभूषा धारण कर भगवान श्री राम की लीलाओं का सुंदर मंचन किया। इस अवसर पर राम रावण युद्ध का अलौकिक प्रदर्शन नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में रावण के पुतले का दहन किया गया। समस्त विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर शपथ ग्रहण की कि जिस प्रकार रावण बुराई का प्रतीक है एवं दशहरे के त्योहार पर उसका दहन किया जाता है उसी प्रकार हम अपने जीवन से इस पावन अवसर पर बुराइयों का त्याग करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना पुंडीर,रिंकी मोटला, नरेंद्र कुमार, मोनिका राणा, भावना शर्मा, रूपाली तायल, पूजा रानी, अनामिका शर्मा, नीतू सिंघल दीपा गोयल, संगीता शर्मा, मीनाक्षी राजपूत निधि शरना आदि का योगदान रहा। प्रधानाचार्य मनदीप सैनी एवं प्रबंधक अर्पण सैनी ने सभी को दशहरे के पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
Categories