Category: Latest New
APS celebrated National Sports Day
A special workshop was conducted on S.M.A.R.T. education in ARPAN PUBLIC SCHOOL. In this workshop famous motivational speaker and career counselor Acharya Pawan explained how learning can be made more effective and how students can concentrate on the studies in a better way.
English Poem Recitation Competition
अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन शामली में इन्टर हाउस इंग्लिश पोएम रेसिटेशन कम्पटीशन का आयोजन 2 अगस्त एवम 3 अगस्त को किया गया | इसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवम अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक अर्पण सैनी एवम प्रधानाचार्य मनदीप सैनी ने सरस्वती माता को पुष्प अर्पित कर किया | इस कार्यक्रम में कक्षा 2 से वैदेही ने प्रथम, अनन्या एवम गर्वित ने सामूहिक रूप से द्वितीय एवं अनिका और भव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीन से नाबिया ने प्रथम केशव एवं हर्षित ने द्वितीय तथा अवनी एवं हफ्सा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चार से इलमा ने प्रथम रणविजय व कुलवंत ने द्वितीय तथा भाविका व कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 5 से काव्या, मानवी ने प्रथम, वेदांशी और अनुष्का ‘ ने द्वितीय तथा आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 6 से आयुषी व काव्या ने प्रथम, पलाक्षी और अमन ने द्वितीय तथा सेजल व संस्कृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 7 से देवांश पुंडीर ने प्रथम, अमोलिका तथा वंशिका ने द्वितीय स्थान और अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 8 से शावी ने प्रथम, युगरत्न और कनिष्का ने द्वितीय तथा जवेरिया और पावनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा नौ से शौर्य ने प्रथम, गौरी व छवि ने द्वितीय तथा दीपांशी, नव्या एवं गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के अंतिम चरण में निर्णायक मंडल के सदस्यों सुहेल राणा, जगदीप राणा, नीतू राणा एवं संगीता ने अपना निर्णय दिया । प्रबंधक महोदय व प्रधानाचार्य महोदया ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया । इस कार्यक्रम में अनिल चौधरी, शिवानी शर्मा, विनोद राणा, वीणा भट्ट, मंजू उपाध्याय आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।
Dimpy Saini of Arpan Public School also added another milestone in the glorious history of Arpan Public School as she got selected in Delhi Athletics University in under 14 category. Dimpy was also felicitated by the TEAM ARPAN with great enthusiasm.
Jainish Malik, an alumnus of Arpan Public School got selected in National Eligibility Test with all India rank 24. Jainish was felicitated by the Management and Principal of Arpan Public School. Formerly Jainish was also awarded gold medal by UP Governor Mrs. Anandiben Patel for her spectacular performance in M.Sc. microbiology. Jainish addressed the students in the felicitation ceremony and told that hard work always pays off. She dedicated her success to her Parents, Teachers and all the well wishers who stood by her through thick and thin. All the members of TEAM ARPAN blessed Jainish for a bright future ahead.
अर्पण पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
आदरणीय सुरेश राणा जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
आचार्य श्री हेमेंद्र देव जी ने सभी को योग के संदर्भ में विशेष प्रशिक्षण दिया। भारतीय योग संस्थान की थानाभवन यूनिट ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में विशेष सहयोग दिया। बड़ी संख्या में थानाभवन क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण अंचल से संबंध रखने वाले योग प्रिय जनों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग की बारीकियों को सीखा। मुख्य अतिथि महोदय श्री सुरेश राणा जी ने कहा कि योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। योग से हम अपने शरीर को स्वस्थ बनाकर स्वयं को ओर अधिक राष्ट्र उपयोगी बना सकते हैं। अर्पण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं कार्यक्रम के प्रभारी अर्पण सैनी ने सभी उपस्थित मेहमानों एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजय राणा ने कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में अर्पण विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य मनदीप सैनी, प्रबंधक अर्पण सैनी, दीपमाला गोयल, अर्चना गोयल, राजदीप पुंडीर, कपिल शर्मा, जयविंद्र सिंह ने सामूहिक रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि श्री सुरेश राणा जी एवं आचार्य हेमेंद्र देव जी को सम्मानित किया।
साभार
अर्पण सैनी
Board Result 2023
Once again the Students Of Arpan Public school gave a tremendous performance in CBSE board results. The CBSE board results were declared on May 12, 2023 and the students of Arpan Public school have secured an impressive result. This year, from class 10 Devansh scored 97.6% and Shreyansh scored 96%. Both Devansh and Shreyansh ranked 4th and 9th position in district merit list. From class 12 , Aryan and Prachi secured 91% and topped the school . The school has been consistently ranked among the top schools in Shamli District and is known for its excellent academic standards.
Mr. Arpan Saini along with Mrs. Mandeep Saini are working hard with a vision to provide quality education at affordable price to children from all sections of society.
Admissions Open
Enrollments for new session 2023-24 have started at Arpan Public School, Thana Bhawan. Visit the school and experience the new world of Education where students learn and explore new dimensions of life. Register your seat today!
Class 12 – Farewell Party
Farewell party was organised for the students of class 12th on 7 February 2023.
All the staff members blessed beloved students for their bright future.
Principal Mandeep Saini and Director Arpan Saini honoured Mr. Farewell, Miss Farewell and Student of the year award winners.
Director Arpan Saini enlightened the path of ethics and morals and asked them all to follow the same.